जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला, नगर पालिका परिषद का किया आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती , जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कान्हा गौशाला, नगर पालिका परिषद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि कान्हा गौशाला में कुल 194 पशु है। दैनिक पंजिका मांगे जाने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि दैनिक पंजिका बनी है, किन्तु आडिट में गयी है, मौके पर उपलब्ध नहीं है, दैनिका पंजिका अपडेट है। आडिट से वापस आने पर दैनिका पंजिका का अवलोकन करवाया जाय। गौशाला में सामान्य व्यवस्था ठीक पायी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संचालक एवं पशु चिकित्सा विभाग के कार्मिक दोनों ही दैनिक रूप से पंजिका पर हस्ताक्षर करें एवं पशुओं के बैठने वाले स्थल को ड्रेनेज टाइप बनवाये, जिससे गौशाला साफ-सुथरी रहे।
———