चैन की चोरी करने वाली तीन शातिर महिलाएं हुई गिरफ्तार

बस्ती 1 अगस्तथाना सोनहा के अंतर्गत आज श्रीमती जेना देवी पत्नी नंदलाल निवासी पचारी कला ,थाना रूधौली जनपद बस्ती अपने पति नंदलाल व अपने पुत्र अशोक कुमार के साथ बैड़वा माता मंदिर भानपुर दर्शन हेतु आयी थी मुख्य मंदिर के दाहिने काली जी के स्थान पर अगरबत्ती जला रही थी कि उसी समय करीब 10.00 बजे उनके अगल बगल तीन महिलायें घेरकर खडी हो गयी तथा गले से सोने की चेन निकाल लीं।
उक्त सूचना पर थाना सोनहा जनपद बस्ती के पुलिस द्वारा 03 शातिर महिला चोरों को पकड़ कर मौके पर 01 अदद चैन पीली धातु बरामद किया गया। बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 182/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया। लगे हाथ पकड़ी गई महिला आओ मे
.रेसमा पत्नी दीपू निवासी बेलपार थाना थाना सलेमपुर, जनपद जिला देवरिया ।
सुनीता पत्नी कृष्ण कुमार निवासी लक्ष्मीपुर (कुराव) थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर।
अमृता पत्नी नारदराम निवासी बेलपार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया । शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *