अनुराग लक्ष्य, 28 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कहते हैं इंसान का जुनून अगर सच्चा होता है तो उसे कोई मुश्किल राह अपनी मंज़िल पर पहुंचने से नहीं रोक सकती । यह बात इस लिए कहनी पड़ रही है कि अनुराग लक्ष्य अब ऑफिस, दुकानों, सामाजिक ओहदेदारों से होते हुए अब परिवार का हिस्सा भी बनती जा रही है। तभी तो संघर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव हिंदुजा ने जो प्यार और मुहब्बत अनुराग लक्ष्य को दिया। वोह निसंदेह काबिल ए तारीफ़ है।
अवसर था संजीव हिंदुजा की भतीजी चारू के जन्म दिवस, जिसमें समाज से जुड़े हुए संभ्रांत लोगों ने इस जन्म दिवस को शोभायमान कर दिया। और साथ ही अपनी शुभ कामनाओं से चारू के लबे जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन चौहान, एडवोकेट सैय्यद आशिक अली, एडवोकेट सैय्यद नेहा, एवम् भाजपा उतर भारतीय मोर्चा मुंबई के महा मंत्री रमाकांत गुप्ता, सहित दर्जनों लोगों ने अपनी शुभ कामनाएं दीं।
इस माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए लोगों के विशेष आग्रह पर शायर एवम् गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने ,
,,, तू उज्ज्वल प्रकाश बने इस धरती का आकाश बने,
तेरी खुशबू महके गली गली, तू सबका विश्वास बने,,,,
सुनाकर अपनी शुभकामनाएं और दिली मुबारकबाद पेश की, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने बेहद सराहा।