लखनऊ: नाबालिग के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी की बहन लक्ष्मी कुमारी गिरफ्तार, पाक्सो एक्ट के तहत भेजी गई जेल

लखनऊ गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विष्णु की बहन लक्ष्मी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पूर्वी जोन टीम द्वारा यह कार्रवाई 31 जुलाई 2025 को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मी को पकड़ा गया।
दरअसल, यह मामला 14 फरवरी 2025 का है, जब पीड़िता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना गोमतीनगर थाने में दी थी। इस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 54/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान इसमें धारा 65(1), 87, 115(2), 142 बीएनएस व पाक्सो एक्ट की धाराएं 3/4 और 16/17 भी जोड़ी गईं।पुलिस की जांच में यह सामने आया कि मुख्य आरोपी विष्णु को पहले ही गिरफ्तार कर 30 मार्च 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में उसकी बहन लक्ष्मी कुमारी द्वारा न केवल अपने फरार भाई को शरण दी गई, बल्कि उसके साथ आई नाबालिग पीड़िता को भी कुछ दिनों तक अपने घर में छुपा कर रखा गया।गिरफ्तार लक्ष्मी कुमारी मूल रूप से जनपद बाराबंकी के बोजा नवाबगंज की रहने वाली है, जो वर्तमान में लखनऊ के आलमबाग स्थित आदर्शनगर मंदिर के पास रह रही थी। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 142 और 115(2) के साथ-साथ पाक्सो एक्ट की धारा 16/17 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी, महिला उपनिरीक्षक कंचन तिवारी, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह और टीना रानी की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की बरामदगी पूर्व में ही कर ली गई थी और अब इस केस से जुड़े सभी प्रमुख आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामले की विवेचना आगे भी जारी है।