पौली। शिव मन्दिर पौली के परिसर में महिला आँगनवाडी़ कर्मचारी संघ के तत्वावधान मे रविवार को बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आँगनवाडी़ कार्यकत्रियो व सहायिकाओ के बकाया मानदेय पर विस्तार से चर्चा हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलामहामंत्री गरिमा सिंह ने कहा कि हम कार्यकत्रियो व सहायिकाओ बकाय मानदेय न मिलना चिन्ता का विषय है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मे 4 माह का बकाया मानदेय दो माह से पी एल आई जैसी समस्याओं पर विचार और प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय से दिलाने की मांग किया। उन्होंने नई कार्यकर्त्रियों के मोबाइल रिचार्ज और प्रोत्साहन राशि समय-समय पर न मिलने को रखा। इसके लिए विभाग द्वारा शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। हम सब मिलकर संघ के हित के लिए संघर्ष करते रहेगे।सभी ने अपनी बात जिला संयोजक अयोध्या प्रसाद चौधरी के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष बिजया लक्ष्मी सिंह संरक्षक राजाराम, जिला मंत्री गरिमा सिंह, मिथलेश, उर्मिला, मंजू, शान्ति, आशा, ज्योति, रुचि सिंह, सुधा, ममता, राधिका, सोनी, अंजू, सुमन, अनुराधा, मीरा, रेखा, प्रियंका, पूर्णिमा सहित तमाम लोग मौजूद रही।