बस्ती 01 अगस्त,
नगर पंचायत नगर को स्वतंत्र फीडर से जोड़कर शहरो की भांति विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा जर्जर खंभे और तार बदले जाएंगे। ट्रांसफार्मरों को बदल कर क्षमता वृद्धि की जाएगी। उक्त बाते आज अधीक्षण अभियंता विद्युत खण्ड बस्ती राम दास ने आज नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधि मण्डल को दिया है। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना विद्युत समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिली। अपने सभासदों और पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह के साथ अधीक्षण अभियंता कार्यालय बस्ती पहुंची श्रीमती राना ने नगर पंचायत को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती बंद कर लोकल फाल्ट की समस्या दूर की जाए।
उन्होंने जर्जर खंभों और तारों को बदलने तथा भ्रष्ट एवम लापरवाह कर्मियों को नगर पंचायत से हटाने की मांग भी किया। अधीक्षण अभियंता राम दास ने तुरंत सहायक अभियंता बागीश गुप्ता को बुलाकर नगर पंचायत की विद्युत समस्याओं को चरण बद्ध रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि अटल नगर वार्ड के खुटहन मुहल्ले में वर्षों से लगे खंभों, तार और ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में ठीक किए जायेंगे। इस अवसर सभी सभासद सहित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज, राजू मोदनवाल, राकेश पाण्डेय, शनि पांडेय,रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।