विकासार्थ विद्यार्थी काशी प्रांत के वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़ कर एक पौधा अवश्य लगाएं- अनिकेत तिवारी प्रांत संयोजक।

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

प्रतापगढ़ 1 अगस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी काशी प्रांत द्वारा चलाए जा रहे व्यापक वृक्षारोपण अभियान के तहत आज सरोजिनी इंटर कॉलेज कुसमी में वृक्षारोपण किया गया और छात्र-छात्राओं को घर पर वृक्षारोपण करने के लिए पौधा वितरित किया गया इस दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विकासार्थ विद्यार्थी के काशी प्रांत संयोजक अनिकेत तिवारी ने कहा वृक्षों के अधिक कटाव और वन सम्पदा का बड़ी मात्रा में नाश होने से आज लोगो को शुद्ध आक्सीजन प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो रही है कोरोना काल में आक्सीजन ना मिलने से बहुत से लोगो ने अपने प्रिय जनो को खो दिया वृक्षों की कमी की वजह से बारिश पर बुरा असर पड़ रहा है जिसे देखते हुए विकासार्थ विद्यार्थी काशी प्रांत ने बीते 28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर से पूरे काशी प्रांत के सभी जिलों में व्यापक वृक्षारोपण अभियान चला कर जगह जगह पर वृक्षारोपण कर रही । इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ के पूर्व जिला प्रमुख और कालेज के प्रधानाध्यापक राजेश शर्मा जी ने कहा कि पौधा लगाने से हमें ऑक्सीजन, फल, लकड़ी,औषधि प्राप्त होती हैऔर मिट्टी कटने से बचती है इसलिए हम सब को जरूर पौधारोपण करना चाहिए।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व सोसल मीडिया संयोजक हर्ष श्रीवास्तव,आयुष तिवारी अध्यापकगण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *