सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुईआयोजित।

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022, उद्यम पंजीयन (यू0आर0सी0) के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में विद्युत समस्या का प्रकरण उठाया गया जिस पर अधिसाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद ने समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद हेतु अलग से सेपरेट फिडर हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, तथा भूमि का चयन किया जा रहा है। अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 अरविंद पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा मैनेजमेंट हेतु समिति के समक्ष सुझाव प्रस्तुत किया गया कि इन्वायरमेंट इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा कूड़े का वेस्ट मैनेजमेंट किया जाता है उक्त सम्बन्धित फर्म का सम्बन्धित विभागों के साथ प्रस्तुतिकरण करा कर समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा सकता है, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के साथ अलग से बैठक आहूत कर उक्त समस्या का समाधान कराया जाय। बैठक में उपस्थित श्री विकास केजरीवाल द्वारा उनके निवेश में आ रही समस्या का मुद्दा समिति समझ रखा, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि राजस्व से सम्बन्धित सभी मुद्दों पर राजस्व अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आहूत कर समस्या का समाधान करायें।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ इण्ड0 एसो0, संत कबीर नगर श्री राम सिंह द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान, खलीलाबाद में उनके भूखण्ड पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करायें। इस अवसर पर एम0पी0 मिश्रा ए0आई0जी0 स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन, डा0 प्रभात कुमार द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा, आर0पी0तिवारी जिला आबकारी अधिकारी, पी0 सी0 विश्वकर्मा जिला कृषि अधिकारी, रणधीर कुमार अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, विशाल श्रीवास्तव उद्यमी मित्र इन्वेस्ट यू0पी0, बबलू गुप्ता शासन द्वारा नामित सदस्य उद्यमी, संगठन/व्यापारिक संगठन के सर्वादानन्द पाण्डेय, नमन वैश्य एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *