बहराइच 22 जुलाई। सूक्ष्म उद्यम को गति प्रदान कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से उ.प्र. सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ लागू की गई है। इसके लिए युवाओं को प्रेरित करने और उनके क्षमता निर्माण में वृद्धि हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच के परिसर में ‘एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा, समाधान समिति से आए हुए विषेषज्ञ डॉ. अतुल सिन्हा व अमित, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राम रतन अग्रवाल तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेन्द्र कुमार मसंद तथा समस्त बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने युवक युवतियों का आहवान किया कि योजना का भरपूर लाभ उठाकर जिले के औद्योगिक विकास में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। अतिथि द्वय ने बैकों का आहवान किया कि योजना को सफल बनाने में रचनात्मक सहयोग प्रदान कर अधिक से अधिक युवाओं को ऋण प्रदान कर सूक्ष्म उद्यम को गति प्रदान करने के सरकार के सपने को साकार करें। अतिथि द्वय ने विभागीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि योजना अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण समयबद्धता के साथ करायें तथा बैकों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर आकांक्षी जनपद में अतिमहत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ को परवान चढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।
प्रथम सत्र को सम्बोधित करते हुए विषेषज्ञ डॉ. अतुल सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि योजना की विशेषता यह है कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रू. 5 लाख तक ब्यातमुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रदेश में एक लाख युवाओं को तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजनांतर्गत न्यूतम शैक्षिक योग्यता 08वीं पास तथा 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग अर्ह हांेगें। योजनान्तर्गत रू. 05 लाख तक की उद्योग व सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं पर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त व बिना गांरटी के बैंक द्वारा ऋण का वितरण किया जायेगा।
कार्यशाला में आरसेटी, राजकीय पालिटेक्निक तथा आईटीआई के प्रशिक्षणरत छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। उद्यम विषेषज्ञ डॉ. अतुल सिन्हा द्वारा युवाओं के जिज्ञासाओं का समाधान कराते हुए व्यवसाय के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यशाला के अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी अतिथियों तथा उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिला युवा उद्यमी उपस्थित रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः