बस्ती जनपद के फुटहिया चौराहे पर मां शांति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कावंड़ महोत्सव में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंच रहे हैं और पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया है मां शांति सेवा संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी तेज प्रताप सिंह सुड्डू ने बताया कि शिव भक्तों का मेला लगा हुआ है और बड़ी संख्या में कावड़ लेकर आ रहे यात्री प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा करना बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है भोजपुरी स्टार पवन सिंह द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति से पूरा माहौल शिवमय हो गया वहीं दूसरी तरफ गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी कार्यक्रम में पहुंचे।