नौकरी का झांसा देकर जीजा ने किया दुराचार 

प्रयागराज। नैनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने रिश्ते के जीजा पर शारीरिक शोषण एवं ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक उसके परिवार की गरीबी का फायदा उठाकर आरोपी उसे अपने दोस्तो के घर ले जाकर रेप करता था। अपने गुनाह छिपाने के लिए उसने उसे नशे की गोलियां झूठ बोलकर खिलाई। पीड़ित अब आरोपी के चंगुल से छूट कर पुलिस अधियाकरियों के दफ्तर मे इंसाफ की आस मे चक्कर लगा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी मे रहने वाला एक व्यक्ति पीड़ित युवती का रिश्ते मे जीजा लगता है। वह पिछले एक साल से अधिक समय से पीड़ित के घर किसी न किसी बहाने से आया करता था। पीड़िता के पिता ड्राइवर है। जिसके चलते वह गरीबी व मुफ़लिसी की जिंदगी जी रही थी। आरोपी जीजा ने पीड़िता को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर जाने लगा। आरोप है कि पीड़िता के साथ आरोपी ने नशीली गोलियां धोखे से खिलाकर रेप करने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे अपने दोस्त के घर ले जाता और उसके साथ रेप करता। विरोध करने पर आरोपी उसे बदनाम करने व पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दिया करता था।
साल भर से उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकार उसके घर वालों ने युवती की शादी मुंबई मे तय कर दी। युवती की शादी तोड़ने के लिए आरोपी ने लड़के के मोबाइल पर उसकी अश्लील वीडिओ भेज दिया। जिससे उसका रिश्ता टूट गया। पीड़िता अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए दर दर भटक रही है। युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस भी मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही, जिसके चलते वह अब न्याय की गुहार लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंची है।
उसने यह भी बताया कि आरोपी उसे धमकी देता था कि अगर किसी को कुछ बताया, तो उसके पिता और भाइयों को जान से मरवा देगा। आरोपी दावा करता था कि उसके पास पैसा और रसूख इतना है कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती।