कावड़ियों के मेले में स्काउट गाइड टीम की सहभागिता

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वाधान में कांवड़ मेले में स्काउट गाइड पदाधिकारियों, ट्रेंनिग काउन्सलर स्काउट, ट्रेंनिग काउन्सलर गाइड ने मिल कर भीड़ नियंत्रण, मार्गदर्शन, प्राथमिक सहायता आदि में अपना योगदान दिया, अमहट घाट, फुटहिया, भड़देश्वर नाथ में यह सेवा कार्य कावड़ यात्रा पूरा होने तक जारी रहेगा, जिला सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, विजय कश्यप एवं ट्रेनिंग काउंसलर गाइड नंदिनी, मुस्कान, गरिमा साथ ही यूनिक साइंस एकेडमी से स्काउट के रूप मे आयुष शुक्ला आदि की सहभागिता रही।