सी.एम.ओ. ने किया गोटवा में कावड़ियों के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा द्वारा रविवार से कांवड़ यात्रा चलने तक कावड़ियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम ने गोटवा हाइवे के निकट संचालित शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि कांवडियो की सेवा पुनीत कार्य है। डा. वी.के. वर्मा और स्वास्थ्य र्किर्मयों की पहल सराहनीय है।

पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि पिछले कई वर्षो से कावड़ियों से निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स लगातार अपनी सेवायें दे रहे हैं। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष राम दयाल चौधरी, डा. श्याम नरायन, सिविल डिफेंस के डा. कुलदीप सिंह और उनके सहयोगी भी योगदान दे रहे हैं।

कावड़ियों के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. विनोद गौतम, डा. आर.एन. चौधरी, राजेश पटेल, डा. सी.एम. पटेल, डा. कुशवाहा, डा. मनोज मिश्रा, डा. चन्दा सिंह, डा. लालजी यादव, डा. रितेश चौधरी, डा. गौरव पाण्डेय, डा.विवेक, डा. राजेश चौधरी, डा. शैलेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र चौधरी, संदीप कुमार के साथ ही अनेक कांवडिये शामिल रहे।