राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी चयन हेतु विभागीय पोर्टल का शुभारम्भ आगामी 24 जुलाई से,

बस्ती , मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी चयन हेतु विभागीय पोर्टल का शुभारम्भ आगामी 24 जुलाई 2025 से होगी, जिसकी अन्तिम तिथि 14 अगस्त 2025 है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया कि उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित ग्राम समाज के तालाबों पर प्रथम वर्ष निवेश हेतु मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ समुदाय के लाभार्थियों की आजीविका में सुधार हेतु निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना तथा उत्तर प्रदेश मछुआ कल्याण कोष योजनान्तर्गत सचल मत्स्य विक्रय हेतु मोपेड विद आइस बॉक्स योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये लाभार्थी चयन हेतु इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में मत्स्य पालक विकास अभिकरण तृतीय तल विकास भवन बस्ती में सम्पर्क कर सकते है।
———–