बस्ती ., शनिवार को तहसील बस्ती सदर सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के दौरान अधिकारियों से यह भी कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्टि भी मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि भूमि विवाद के मामलों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुने और त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने बताया कि कुल 58 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व के 19, विकास के 06, पुलिस के 11 तथा चकबन्दी के 04 व अन्य विभागों के 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, बीएसए अनूप तिवारी, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व तहसीलदार उपस्थित रहें।
————