डीसीएम चालक की गाड़ी के केबिन में फंसकर मृत्यु

बस्ती: फोरलेन पर रजौली गांव सामने गुरुवार को भोर में एक डीसीएम को पीछे से  अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में चली गई।  डीसीएम चालक केबिन में  फंसकर मृत्यु हो गई। चालक नाम हरिओम पुत्र रघुवीर निवासी नगलना थाना बसरेहर जनपद इटावा बस्ती से लखनऊ की ओर जा रहा था कि रजौली कट के पास डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया है‌। जिससे वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गाड़ी गढ्ढे में चली गई। दुर्घटना में चालक गाड़ी केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व हर्रैया पुलिस टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत कर कटर मशीन से डीसीएम दरवाजा काट कर चालक को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने दिवंगत स्वजन को घटना सूचना दी। चौकड़ी एनएचएआई क्रेन की मदद से डीसीएम को गड्ढे से बाहर निकाल कर थाने ले आई। दुर्घटना में डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दिवंगत चालक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे कार्यवाही चल रही है।