कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर पर लगे हैंड पम्प का ग्राम पंचायत ने रिबोर करा दूषित जल संरक्षित करने के लिए शोक्ता निमार्ण तो शुरु कराया। लेकिन जिम्मेदार एक माह से अधूरा कार्य कर छोड़ फरार हो गए। जिससे उपकेंद्र के कर्मचारी व आगंतुको को शुद्ध पेयजल नही मिल पा रहा।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा संचालित विद्युत केंद्र शंकरपुर का हैंड पंप बरसों से खराब पड़ा था। कर्मचारियों ने खंड विकास कार्यालय पर रिबोंर कराने की शिकामत किए। ग्राम पंचायत ने रिबोर कराकर पानी इकठ्ठा करने के लिए शोक्ता का निर्माण शुरू कराया। लेकिन लापरवाही के चलते अधूरा निर्माण छोड चले गए। इतना ही नही जिम्मेदार चौकी का भी निर्माण कराना भूल गए। जिससे लोग को पानी पीने में कठिनाईया हो रही है।
सचिव गोरखनाथ यादव ने बताया कि धान की रोपाई में मजदूर और मिस्त्री नही मिल रहे थे। शीघ्र ही शोक्ता और नल के चबूतरे का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।