बस्ती: फंदे से लटक कर 20 वर्षीय युवती ने जान दे दी। घटना साेमवार को छावनी के डुहवा मिश्र गांव में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचायत नामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किन वजहों से युवती ने यह कदम उठाया उसकी जांच-पडताल शुरू कर दी है। डुहवा गांव की ज्योति पुत्री शिव कुमार के स्वजन धान की रोपाई कर रहे थे। वह घर में अकेली थी। घर के अंदर से आवाज नहीं आने पर पड़ोसी ने स्वजन को सूचना दिया। भाग कर घर आए तो बेटी को पंखे से लटकता देख उनके होश उड़ गए। शव को नीचे उतार कर छावनी पुलिस को सूचना दी गई। एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृत्यु की वजहों की तहकीकात की जा रही है। उसको आत्महत्या के लिए जिसने भी उकसाया उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी