अ. भा. कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न

हरिद्वार : कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा आयोजित दिनांक 12 जुलाई 2025 को श्री हरि गंगाधाम, भूपतवाला, हरिद्वार उत्तराखंड में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह बहुत ही सफल शानदार यादगार और सफल रहा।

हरिद्वार महानगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल की अध्यक्षता में कुलाधिपति काशी हिंदी विद्या पीठ की उपस्थिति में भव्य ,शानदार और यादगार आयोजन हुआ ।जिसमें देशभर के आए हुए कवियों और कवयित्रियों ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया ।

देवनागरी हरिद्वार में कविताओं, गीतों, ग़ज़लों की गंगा की धारा की तरह ऐसी धारा प्रवाहित हुई कि दर्शक इसमें डुबकी लगाकर भाव विभोर हो गए ।अंत तक काव्य धारा में प्रवाहित होते रहे और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वाह वाह करते रहे।

श्रीमती किरण जैसल महापौर, महा नगर निगम हरिद्वार ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अपने संबोधन में श्रीमती किरण ने कहा कि देवनगरी हरिद्वार में यह आयोजन हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार और कवियों के सम्मान हेतु अत्यंत ही सराहणीय है।ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ओमप्रकाश पाण्डेय (उप कुलाधिपति) काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी ने कहा कि हमें देशभर के प्रतिष्ठित और अनुभवी कवियों को विद्या वाचस्पति मानद सम्मान देने में अपार प्रसन्नता हो रही है।

वहीं विद्यापीठ के कुल सचिव इंद्रजीत तिवारी ने कहा_ विद्यापीठ पूरे देश भर में योग्य स्वयं हिन्दी साहित्य की सेवा करने वाले साहित्यकारों को लगातार सम्मानित कर उन्हें उत्साहित करने और उचित मान देने का कार्य करते आ रहा है।इस कार्य में महिला कल्याण समिति धोरी, बोकारो झारखण्ड द्वारा संचालित कहानिका हिंदी पत्रिका बेहद प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य कर रही।देश के सभी राज्यों के साहित्यकारों का चयन कर उन्हें यह सम्मान दिलवा रही है।

कहानिका के प्रधान संपादक सह मकस महासचिव डॉ श्याम कुंवर भारती ने कहा कि कहानिका के माध्यम से संस्था हिंदी और साहित्यकारों के विकाश ,प्रचार प्रसार हेतु लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन कवि सम्मेलनों का आयोजन ,पत्रिका को ई मैगजीन और हार्ड कॉपी के रूप में प्रकाशित कर रही है। असमर्थ साहित्यकारों की रचनाओं को एकल और सांझा संकलन के रूप में निशुल्क प्रकाशित कर रही है।

संपादक रजनी प्रभा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था हिन्दी साहित्य की सेवा करने की अगली कड़ी में अगला आयोजन में अगस्त 25 में नेपाल और अप्रैल 2026 में दुबई में भव्य अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन करने जा रही है।साथ ही कई तरह की साहित्यिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर प्रतिभागियों को उचित राशि और सम्मान देकर पुरस्कृत भी करेगी।

आयोजन में सभा अध्यक्ष श्रीमती किरण जैसल महापौर, हरिद्वार नगर निगम ने श्याम कुंवर की पुस्तक भोजपुरी पूर्णिका ‘झूठ के हांडी’ और हिंदी उपन्यास ‘दामिनी का दम’ तथा पंडित प्रेम दास वैरागी जबलपुर एमपी की लिखित पुस्तक ‘मोदी का मैजिक’ पुस्तकों का विमोचन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से श्रीमती प्रियंका भट्ट, गणेश वंदना श्रीमती रश्मि पैन्यूली जी और गढ़वाली में विशम्भरी भट्ट देवी गीत/ शिव भजन श्याम कुंवर भारती और स्वागत गीत श्रीमती सविता रतूड़ी /विशंभरी भट्ट ने किया । सारिका कालरा हरिद्वार किया।मंच का संचालन डॉ प्रतिभा प्रकाश, पंजाब ने किया।

जिन कवियों ने काव्य पाठ किया, उन्हें कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा काव्य रत्न सम्मान तथा काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा विद्या वाचस्पति मानद सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आचार्य संतोष व्यास ऋषिकेश, प्रियंका भट्ट ,ऋषिकेश,रश्मि पैन्यूली गिरजा ऋषिकेश, विशम्भरी भट्ट ऋषिकेश, सविता रतूड़ी ऋषि नंदिनी(सभी ऋषिकेश), पंडित प्रेमदास वैरागी जबलपुर ,अरविंद कुमारी तिवारी, निवेदिता श्रीवास्तव, सविता सिंह मीरा (तीनों जमशेदपुर), मनीष तायवाड़े, भुवनेश्वर,शैलजा रोला बैंगलोर, डॉ आचार्य रमाकांत बलिया, शशि सिंह शाहगंज, चंद्रकांत मिश्रा प्रयागराज, शिखा गोस्वामी निहारिका,मुंगेली छत्तीसगढ़, रजनी प्रभा,पटना, डॉ प्रतिभा प्रकाश,पंजाब, डॉ नीलू शुक्ला समीर, भोपाल, डॉ विकाश कुमार गुजरात प्रमुख रूप से सम्मानित किए गए।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंद्रजीत तिवारी बनारस ने किया ।अतिथियों का स्वागत सारिका कालरा हरिद्वार और कवियों के ठहराने ,भोजन अन्य व्यवस्था आचार्य संतोष ब्यास ऋषिकेश ने किया।