कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 50 पर मुकदमा दर्ज होने से रोष

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ ही अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में गड्ढे में उतर कर सरकार को सच्चाई दिखा रहे थे, जिससे घबरा कर उनके साथ ही 10 नामजद और 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में विपक्ष का दायित्व है कि वह सरकार को आईना दिखाये। जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों, नालियों का बुरा हाल है, जनता और कांवड़ यात्रा में निकले लोग परेशान हैं तो सवाल तो उठाये जायेगे। मांग किया कि सरकार प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं, नेताओं के विरूद्ध दर्ज मनगढन्त मुकदमों को सरकार तत्काल प्रभाव से वापस ले।
कांग्रेस कोआर्डिनेटर निर्मला पासवान, अनिल भारती, डा. दीपेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, शौकत अली नन्हू, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, गिरजेश पाल आदि ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये मनगढन्त मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं, इससे पार्टी डरने वाली ही है। जनता सब समझ रही है।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नर्वदेश्वर शुक्ल, इफ्तिखार अहमद, अलीम अख्तर, रामधीरज चौधरी, साधू शरन आर्य, अमर बहादुर शुक्ल, गुड्डू सोनकर, लालजीत पहलवान, राहुल चौधरी, मो. अशरफ अली, अनूप पाठक, नफीस अहमद, राम बहादुर सिंह, राजेश भारती, रामबचन भारती, रामपूरन चौधरी, सर्वेश शुक्ल, आलोक त्रिपाठी, दिलीप श्रीवास्तव, वृजभान कन्नौजिया, राम सिंह, शकुन्तला देवी के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शमिल रहे।