बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य) वृहद रोजगार मेला का आयोजन उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में आईटीआई परिसर बस्ती में किया गया। मेले का उद्घाटन एवं ऑफर लेटर वितरण, मा. विधायक हर्रैया अजय सिंह ने किया। नोडल प्रधानाचार्य आई.टी.आई. गोविंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 3000 से अधिक रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतिष्ठित कंपनियों में टाटा मोटर्स, रिलायंस जिओ, चिराग ट्रेडर्स, मारुति कैप्रो, मदर्सन सूमी आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर 383 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया एवं 112 को कंपनियों द्वारा सेवायोजित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ए. के. राणा, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला समन्वयक डी0पी0एम0यू0 गोविन्द कुमार एवं बस्ती जनपद के प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे।
——