मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में उच्च तकनीकी से होगी जांच

अम्बेडकर नगर ।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में आज उच्च तकनीकी केमीलूमिनेसेंस के द्वारा रक्तदाताओं की जांच शुरू किया गया | ये तकनीकी एलिसा जांच का उच्चीकृत स्वरूप है | सामान्य तौर पर रैपिड कार्ड से होने वाली जांचे जल्दी ही हुए संक्रमण को नहीं परख पाते, जबकि केमीलूमिनेसेंस तकनीकी इस तरह के संक्रमण को पता कर लेते हैं |

पहले ये जांच के लिए भूतल पर स्थापित पैथोलॉजी लैब द्वारा किया जा रहा था, जिसमें अधिक समय लगता था ।

अब रक्तकेंद्र में मशीन उपलब्ध हो जाने पर रक्तदाताओं की जांच 3 से 4 घंटे में पूरी हो जाएगी |

इसका मुख्य फायदा डेंगू महामारी के समय मिलेगा, जब प्लेटलेट यूनिट को मरीज को जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराना होता है |

मशीन का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव द्वारा किया गया

साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल और प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे