जितेन्द्र पाठक
बेलहर / संतकबीरनगर। बेलहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गजौली के राजस्व गांव मुडिला खुर्द में सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी आदर्श नलकूप योजना के अंतर्गत निर्मित एक नलकूप का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी रहे, जबकि संचालन आनंद पांडेय द्वारा किया गया।
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह नलकूप किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा, जिससे समय पर सिंचाई हो सकेगी और फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी।
विधायक ने बताया कि सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना आदि से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब और किसान के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में ऐडीओ पंचायत पंकज सिंह, अधिशासी अभियंता (नलकूप विभाग) संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता रामलोचन मनु, अवर अभियंता नरेश चंद्र श्रीवास्तव, जेई हरेंद्र कुमार यादव, अभय नारायण द्विवेदी, आलोक कुमार जयसवाल, ग्राम प्रधान रबिंद्र पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर फिरोज अहमद, प्रदीप पांडेय, गुड्डू शर्मा, सतीश पांडेय, प्रभात पाठक, भीम बहादुर एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।