बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) नागरिक सुरक्षा कोर बस्ती ने मोहर्रम जूलूस व्यवस्था में जनपद के वार्डन एवं स्वयं सेवकों द्वारा मोहर्रम के पर्व पर यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था ड्यूटी में योगदान दिया, डॉ कुलदीप सिंह सेक्टर वार्डेन, 03 कलेक्ट्रेट प्रखण्ड नागरिक सुरक्षा बस्ती ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जनपदीय सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में भी जिलाधिकारी, नियंत्रक सिविल डिफेंस रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपरजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने अपील किया था कि मुहर्रम जुलूस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सभी लोग अपना योगदान देंगे, फलस्वरूप प्रभारी उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सहायक उप नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव से समन्वय बनाये रखते हुए, मुहर्रम के जुलूस के दौरान जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक सेक्टर वार्डन गण और स्वयं सेवकों द्वारा योगदान दिया गया, इस अवसर पर सेक्टर वार्डन डॉ कुलदीप सिंह, जी.रहमान, अब्दुल हलीम, प्रताप शंकर पांडेय, आदर्श मिश्रा आदि लोगों की सहभागिता रही।