कुदरहा, बस्ती। ब्लाक संसाधन केंद्र कुदरहा पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया के नेतृत्व शिक्षकाे ने परिषदीय विद्यालयों को पेरिंग कर कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में मर्जर करने के विरोध में धरना प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ व बीईओ के प्रतिनिधि को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान चौरसिया ने बताया कि सरकार विद्यालयों को पेयरिंग करने के नाम पर छ्ल कर रहा है। 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज कर रही है। जिससे बच्चो के स्कूल की दूरी काफी बढने से बच्चे नही जा पाएगें और शिक्षा से वंचित हो जाएगें। साथ ही साथ हजारों शिक्षकों के पद समाप्त होगें और युवाओं को रोजगार के लाले पड़ जाएंगे। सरकार इस व्यवस्था को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था के अनुसार विद्यालयों का संचालन करें।
संगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में गांव गरीब लोगों के ही बच्चे शिक्षा लेते हैं। इस मर्जर नीति से बच्चों का भविष्य खराब होगा।
शिक्षकों ने खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर बीडिओ के प्रतिनिधि लेखाकार अजय श्रीवास्तव व बीईओ के प्रतिनिधि राहुल कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौप कर इस व्यवस्था को निरस्त करने की मांग की।
कार्यक्रम मे ज्याध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रमाश पाण्डेय, आनंद दूबे, डा सुनील यादव, मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी, बुधिराम यादव, राम प्रकाश यादव, भूपेन्द्र चौधरी, भैयाराम राव, धर्मेन्द्र गोंड, रामभारत, अनिल चौधरी, धनुषधारी, चन्द्रशेखर, राम वृक्ष, प्रदीप कुमार, एक राजकुमार, हिमाद्री द्विवेदी, ममता, राजेश्वर प्रसाद, राम प्रकाश, आशाराम, मुकेश चौधरी, गौरी नन्दन शुक्ल सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।