सूर्या ग्रुप के स्तंभ डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन बना जनसैलाब का पर्व

*लक्ष्मण रूपी छोटे भाई “राकेश” ने अपने राम रूपी भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को फूल माला पहनाकर लंबी उम्र के लिए भगवान से की कामना।*

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर जिले में शिक्षा और समाज सेवा की पहचान बन चुके सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन इस बार किसी त्योहार से कम नहीं रहा। सूर्या कैंपस में हजारों की भीड़, केक कटिंग का खुशनुमा पल, और शुभकामनाओं की बरसात ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

 

*परिवार के साथ साझा किया खुशी का क्षण*

 

अपने परिवार संग जब डॉ. चतुर्वेदी ने केक काटा, तो हर ओर तालियों की गूंज सुनाई दी। उनके साथ मंच पर मौजूद थे –

 

*छोटे भाई राकेश चतुर्वेदी (एसआर ग्रुप निदेशक)*

 

*पत्नी सविता चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशिका, सूर्या ग्रुप)*

 

*पुत्र अखंड प्रताप, पुत्री सरगम चतुर्वेदी,*

 

*और भतीजे रजत चतुर्वेदी।*

 

 

हर चेहरा मुस्कान से भरा था, और हर हाथ आशीर्वाद के लिए उठा हुआ।

 

*शिक्षक-शिक्षिकाएं व पत्रकार सम्मानित*

 

अपने जन्मदिन को सिर्फ निजी खुशी तक सीमित न रखते हुए, डॉ. चतुर्वेदी ने अपने शिक्षकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जिले के पत्रकारों को भी उनके कार्यों के लिए मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

 

*बधाइयों में उमड़ा समाज*

 

इस आयोजन में जिले भर से आए गणमान्य लोगों और शुभचिंतकों ने अपने प्रिय डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी को

 

*शुभकामनाएं दीं। प्रमुख हस्तियों में शामिल रहे:*

 

सपा नेता नित्यानंद यादव

 

व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी,युवा समाजसेवी दानिश खान

अध्यक्ष रितेश सिंह,

युवा नेता निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय,

और भाजपा नेता अभिनंदन तिवारी।

 

*एक समारोह, अनेक यादें*

 

हर कोना रोशनी और रंगों से सजा था। कैमरों की फ्लैश, बच्चों की खुशियां और समाज का साथ – यह सब कुछ एक साथ मिलकर एक अद्वितीय आयोजन में बदल गया।