7 जुलाई को बड़े आन्दोलन की तैयारी
बस्ती । परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने जनपद के सभी 14 विकास खण्डों, नगरीय क्षेत्रों में ब्लाक अध्यक्ष और मंत्रियों के नेतृत्व ें बैठक, धरना, प्रदर्शन के साथ सभी खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
आन्दोलन को सफल बताते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि अब शिक्षकों के साथ छात्र और अभिभावक, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समितियों के पदाधिकारी भी विद्यालयों को बन्द करने के सरकार के फैसले के विरूद्ध आगे आ रहे हैं। कहा कि सरकार अपना फैसला वापस ले वरना 7 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष शिक्षक एकत्र होंगे और प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बहादुरपुर में रीता शुक्ला, अभिषेक उपाध्याय साऊंघाट, कुदरहा में चन्द्रभान चौरसिया, हर्रैया सन्तोष शुक्ल, कप्तानगंज – उमाशंकर मणि त्रिपाठी, परशुरामपुर – देवेन्द्र वर्मा, विक्रमजोत मे सन्तोष कुमार शुक्ल, दुबौलिया में रामपाल चौधरी, गौर में राजकुमार सिंह, रामनगर में इन्द्रसेन मिश्र, सल्टौआ- राम प्रकाश शुक्ल, रूधौली में शशिकान्त दूबे, बस्ती सदर- शैल शुक्ल और नगर क्षेत्र आनन्द सिंह के नेतृत्व में विद्यालयों को मर्ज किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, अकिलेश कुमार, जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष अम्बिका पाण्डेय, प्रधान संघ से यशपाल, विकास चौधरी, रामवृक्ष, रितेश यादव, रजवन्त यादव, विवेकानन्द चौरसिया, राजेश यादव, शिक्षा मित्र संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, राजेश पाठक, शैलेष सिंह, लीलावती चौधरी, गीता गौतम, वंदना, प्रियंका, दिशा अरोरा, सुधा, शबीहा फात्मा, कैशर जहां, बदरूनिशा, उरेशा खातून, अनिल कुमार, प्रदीप, विजय कुमार, अनूप सिंह, राम सूरत के साथ ही हजारों की संख्या में शिक्षक, शिक्षा मित्र, ग्राम प्रधान शामिल रहे।