महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।दिल्ली के सोनिया विहार का रहने वाला 13 साल का बालक आयुष जायसवाल 16 दिनों तक भटकने के बाद अपने परिजनों से मिल गया है।वह अयोध्या के सरयू स्नान घाटों पर तैनात जल पुलिस को संदिग्ध अवस्था में टहलता हुआ मिला जिसके बाद उसे बुलाकर पूछताछ की गई। इस पर उसने अपनी मां के प्रति नाराजगी जताई।जल पुलिस के आरक्षी नित्यानंद यादव ने बताया कि आयुष ने पहले तो यह कहा कि उसके माता-पिता हैं ही नहीं। समझाने पर बताया कि उसकी मां है जो हर समय पढ़ने के लिए कहती हैं।इसी से नाराज होकर वह घर से भाग आया है। इसके बाद जल पुलिस ने आयुष से उसकी मां का नम्बर लेकर घर पर उसके घरवालों को आयुष के अयोध्या में सकुशल होने की जानकारी दी।आरक्षी नित्यानंद यादव ने बताया कि आयुष मंगलवार को घाट पर टहलता मिला। उसे भोजन आदि कराया गया। नए कपड़े दिए गए हैं। उसका कहना है कि वह सबसे पहले प्रयागराज गया और इसके बाद वाराणसी होकर अयोध्या आया था कि जल पुलिस की नजर उस पर पड़ गई।आयुष की गुमशुदगी दिल्ली के उत्तरी- पूर्व जिला के खजूरी खास स्टेशन में परिवार ने दर्ज करा रखी है। वह कक्षा 6 में पढ़ता है और उसके पिता की मौत हो चुकी है। फिलहाल आयुष के परिजन आज सुबह अयोध्या पहुंच गए हैं और आयुष को उनके हवाले कर दिया गया है।जिनमें जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानंद यादव,कांस्टेबल सुरेंद्र यादव,कांस्टेबल अवनीश मिश्रा,कांस्टेबल विनय द्विवेदी पुलिस मित्र विजय कुमार शामिल रहे।