शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन

शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन

 

जश्न ए आजादी ने कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

लखनऊ।जश्न-ए-आजादी एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज 21 जनवरी को सायं 5 बजे ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर देश के वीर शहीदों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दोनों संगठनों के सदस्यों ने शहीद स्मारक पर एकत्र होकर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना तथा राष्ट्र के प्रति नागरिकों में देशभक्ति, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

सभा में अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, संरक्षक रज़िया नवाज़, रोहित अग्रवाल, मोहम्मद ज़ुबैर, अभय सिंह, अब्दुल वहीद, मुर्तज़ा अली, वामिक़ ख़ान, कुदरत उल्ला ख़ान ,हलीमा,कैफ, डॉ अंजुम, निहिल श्रीवास्तव,फहद,अमरजीत कुरील,अवधेश सोनकर,एडविन मौसी, जशवीर गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी और संविधान की रक्षा के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।