अवध रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ. श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास जी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया.

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए ‘प्रियल अवध रेस्टोरेंट’ का शुभारंभ
अयोध्या राम नगरी अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह घाट पर प्रियल अवध रेस्टोरेंट का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया. रेस्टोरेंट का उद्घाटन श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास जी ने फीता काटकर किया.
इस मौके पर अवध तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने इस पहल को समाज के लिए गर्व का विषय बताया. उन्होंने युवा उद्यमी सूरज पांडे की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस रेस्टोरेंट की स्थापना की है. राजेश महाराज ने सूरज पांडे को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर सूरज पांडे ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध, सात्विक और सस्ती भोजन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालु फास्ट फूड के साथ-साथ सात्विक भोजन का भी आनंद ले सकेंगे, वो भी सर्वोत्तम गुणवत्ता और न्यूनतम दरों पर.
शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इस कार्यक्रम में लड्डू गोपाल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप महाराज, कलिकानंद महाराज, संतोष जी, अवध तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, दिलीप पांडे, राहुल पांडे, रोहित पांडे, ओम प्रकाश पांडे, मुख्तार, आनंद पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे.
सभी अतिथियों ने रेस्टोरेंट के शुभारंभ पर सूरज पांडे को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल न केवल अयोध्या की पर्यटन सेवाओं को बेहतर बनाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी विशेष लाभ देगी.