अयोध्या(। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर से रेल यात्रियों पर बोझ डालते हुए रेल किराये में वृद्धि की निंदा करते हुए कहा कि यह फैसला महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी है। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा सरकार का यह कदम एक तरफा और निंदनीय है। मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों और अब रेल यात्रा को भी महंगा कर देने की नीति यह दर्शाती है कि सरकार आम जनता के हितों के बजाय केवल मुनाफाखोरी और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा सरकार लगातार रेलवे के किराए में बढ़ोतरी कर रही पर सुविधा के नाम पर आम आदमी को कुछ नहीं मिल रहा वंदे भारत जैसी ट्रेनों के डिब्बे बरसात में चू रहे हैं। सरकार ने पहले से ही वरिष्ठ जन ऑन को मिल रहे सुविधाओं को समाप्त कर दिया और अब किराए में वृद्धि करके आम जनता को ठग रही है। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा रेलवे एक जनसेवा का माध्यम है, लाभ का नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस रेलवे को कांग्रेस सरकारों ने जनता की सुविधा और किफायती सफर के लिए विकसित किया, आज उसे भाजपा सरकार एक कॉर्पोरेट मॉडल में बदलने पर तुली हुई है।