अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री शिवचन्द, जिला कारागार बस्ती, में दिनांक 30/06/2025 को निरीक्षण के दौरान बन्दियों को विधिक सहायता एंव चिकित्सीय सेवाए पर बल दिया हैं उन्होने बन्दियों के विभिन्न बैंरको का निरीक्षण किया तथा जिला कारागार बस्ती में स्थापित चिकित्सालय में भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया, उन्होने निर्देश दिया कि वृद्ध और बीमार बन्दियों को आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये, इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज अनिल कुमार प्ग्जी ने अवगत कराया कि जिला कारागार बस्ती में लीगल एड क्लिनिक की स्थापना की गई हैं, जिसमें दो पैरा लीगल स्वंयसेवक कार्यरत हैं लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के असिस्टेन्ट लीगल एड काउंसिल के द्वारा सप्ताह में चार दिवस में लीगल एड क्लिनिक में उपस्थित होकर निःशुल्क विधिक सहायता एंव परामर्श दिया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल कौशल किशोर श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जेल के बन्दियों के आवेदन जो विधिक सहायता के सम्बन्ध मेें प्राप्त हो रही है, उनके जमानत ,विचारण व रिहाई के स्तर पर उन्हे विधिक सहायता प्रदान की जा रही हैं ऐसे बन्दियों जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय से स्वीकार हो चुकी है, लेकिन जमानत के अभाव में रिहाई नही हो पाती ऐसे बन्दियों के रिहाई हेतु माननीय न्यायालय से समय दिलाकर उनके रिहाई की कार्यवाही की जा रही हैं, ज्ञातव्य हैं कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती, श्री विनय कुमार द्विवेदी ने जिला कारागार बस्ती में निरूद्ध बन्दियों को प्रभावी ढ़ग से पैरवी करने तथा उन्हे विधि अनुसार न्याय दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं, ऐसे बन्दि जो अपील प्रस्तुत करने में सक्षम नही हैं, उनकी अपीले जेल के अधिकारियों के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक जिला कारागार बस्ती व जेलर सहित उपस्थित थे।