जेटीसी प्रशिक्षण में सिपाही को अनिवार्य रूप से लेना होगा 120 क्लास

बस्ती: जेटीसी के दौरान प्रशिक्षु सिपाही अपना एक रजिस्टर बना रहे हैं। इसमें प्रतिदिन इनके द्वारा किए गए प्रशिक्षण कार्यों का उल्लेख करना है। इसी तरह एक महीने के जेटीसी के दौरान हर एक रिक्रूट को कम से कम 120 क्लास लेने अनिवार्य किया गया है। जिले के पुलिस प्रभारी सभी प्रशिक्षुओं की चरित्र पंजिका तैयार कराएंगे। साथ ही जेटीसी प्रगति पत्र, परिचय पत्र तैयार कराकर प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ ही संबंधित प्रशिक्षण संस्थाओं को भेजेंगे।इसके अलावा प्रारंभिक प्रशिक्षण की अवधि में एक बार प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार भी लेंगे। प्रशिक्षुओं को पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्दी और किट कार्ड आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हें पीएनओ नंबर आवंटित किया जाएगा। मेडिकल सुविधा के इएमइएस कार्ड भी प्रशिक्षण काल में ही बन जाएगा। श्रमदान, पीटी एक्सरसाइज, योगासन, खेलकूद मार्च करने का सही तरीका, वर्दी पहनना, वर्दी टर्न आउट, वर्दी व सादे कपड़ों में सैल्यूट और एक साथ टोल में फाल-इन होना भी सिखाया जा रहा है। जेटीसी की एक माह के इस कोर्स में लगातार पांच दिन उपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी को प्रशिक्षण से विरत कर दिया जाएगा और उसे अगले सत्र का इंतजार करना होगा।