अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंदगुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सम्भ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने मोहर्रम सहित आगामी समस्त त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। बैठक में उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन समस्त त्योहारों में बेहतर एवं शान्तिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जनपद में समस्त त्योहारों को आपसी भाई–चारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है, उसी प्रकार आगामी त्यौहारों को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। उन्होंने कहा कि कहीं पर किसी भी प्रकार का विवाद अथवा समस्या आए तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दें, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों से बचें, साथ ही कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कहीं पर भी कानून व्यवस्था से किसी के द्वारा खिलवाड़ किया जाता है तो उसे पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनपद के अमन चयन पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके दृष्टिगत किसी भी प्रकार के शरारत को सहन नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुहर्रम पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों का प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, बैठक में धर्मगुरुओं एवं ताजिया कमेटी के लोगों द्वारा उठाए गए विद्युत संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ताजिया जुलूस के मार्गो पर गड्ढों को तत्काल ठीक कराए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए किसी भी मार्ग पर जल भराव ना हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि किसी नई परंपरा की शुरुआत ना की जाए। उन्होंने इस पर विशेष निगरानी रखने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम को समय से संचालित करने तथा कंट्रोल रूम के नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देशदिए गए। बैठक में सभी स्थलों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट आज व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद के समस्त स्थानो पर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।