– 56 घंटा बाद भी विभाग नहीं बदला ट्रांसफार्मर
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के लालगंज फीडर के तहत जिभियांव गांव में 25 केवी ट्रांसफार्मर जलने 50 घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने घरों में अंधेरा छाया है। जिससे भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।
गांव केअली हुसैन, इब्राहिम, नुरूलहोदा, राजू, मुस्ताक, रज्जब, रब्बाक, नसीम, इस्तेखार, मुख्तार, आलमगीर, शमीम, जलादुद्दीन सहित तमाम विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही टांसफार्मर जला है। जिसकी शिकाय 1912 व विद्युत उपकेंद्र पर किया था। लेकिन 56 घंटा बीतने के बाद भी अभी तक नही आपूर्ति बहाल नही हो सका। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने बताया कि कुछ लोग चंदा लगाकर जनरेटर चला कर रात गुजार रहे है। एक तरफ बिजली का बिल देना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ जनरेटर का खर्च। विद्युत केंद्र पर कई बार गया लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं मिला। एसएसओ पप्पू मिले और उन्होंने बताया कि इसके बारे मे हम लोग कुछ नही कर सकते। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से शीघ्र ट्रांटफार्मर बदलवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।