प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल 21 तक खुला रहेगा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एनईपी 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर तथा परास्नातक द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर वर्ष 2025 की  प्रायोगिक/सेशनल /प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाओं के संपादनार्थ ऑनलाइन पोर्टल दिनांक 21जून 2025 तक खुला रहेगा। परीक्षा नियंत्रक विनय सिंह ने बताया कि तत्संबंधी महाविद्यालय/ संस्थान उक्त अवधि में प्रायोगिक/सेशनल /प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षाओं को संपन्न कराना सुनिश्चित करें।