गोनार ने सोनहन को 74 रन से हराकर ट्राफी पर बनाया कब्जा

• शानदार प्रदर्शन पर राहुल पाल ने मैन आफ द मैच पर बनाया कब्जा
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व गांव बेलवाडाड़ी में चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने फीता काट व खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिता बेहद जरूरी है। युवाओं को पढाई के साथ खेल में भी खेल मे रुचि रखना चाहिए। लगन और मेहनत से खेल में मन लगाएं। एक दिन आप सब ब्लाक व जनपद का नाम रोशन करेगें।
      मैच गोनार बनाम सोनहन के बीच खेला गया। टांस गोनार जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आठ ओबर के मैच में 129 रन बनाया। जवाब में सोनहन की टीम ने आठ ओवर में चार विकट गवा कर 56 रन बना कर संतोष करना पड़ा। गोनार की टीम 74 रन से विजय प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा बनाया। जो बेहद रोमांचक रहा। राहुल पाल को मैन आफ द मैच से नवाजा गया।
       प्रधान अजय पाल, पंकज पांडेय, राजेश यादव, रवि पांडेय, धर्मेंद्र चौधरी, महंथ चौधरी, अंकित, उमेश निषाद, सोनू यादव, चंद्रभूषण चौधरी, पार्थ, अंकुश, हिमांशु, मनीष, इमरान खान, रेहान, पिंकू पाल, राहुल पाल, मनोज, तुलसीराम, अभिषेक सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद