बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) 03 जून 2025 को लखनऊ मे आयोजित हुए हेल्थ कांक्लेव समारोह मे बस्ती जिले के प्रख्यात चिकित्सक अनन्ता हास्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डा0 अजय कुमार चौधरी को स्वास्थ्य सेवाओं मे उत्कृष्ठ योगदान के लिए हेल्थ कांक्लेव आयोजक मण्डल के संस्तुति पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलवत हाथों द्वारा सम्मानित किया गया। डा0 अजय कुमार चौधरी को मिले सम्मान को लेकर जिले के चिकित्सकों एवं संभ्रान्तजनों हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर डा0 अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतिष्ठित मंच पर सम्मान मिलने से और बेहतर कार्य करने की शक्ति मिलती है और जिम्मेदारियां भी बढती हैं।
उन्होने कहा कि मेरा सपना है कि गरीब से गरीब व्यक्ति का समुचित इलाज हो यह हमारा हर संभव प्रयास होगा।उन्होेने कहा कि अब हमारा कैसर हास्पिटल खोलने का सपना है। जिस दिन यह सपना पूरा हो जायेगा मेरा सारा अरमान पूरा हो जायेगा। मेरा जीवन मरीजों के सेवा के प्रति समर्पित है। उन्होने कहा कि किसी भी गरीब मरीज का इलाज धन के अभाव मे रूकने नही पायेगा इसके लिए बेहतर उपाये किये जायेंगे।