दुनिया जब तक क़ायम रहेगी, कुर्बानी का सिलसिला चलता रहेगा, मौलाना जुनैद अशर्फी,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 6 जून
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में ईद के त्यौहार पर मुसलमानों में जोश ओ ख़रोश देखने को मिल रहा है।
देवनार पशु मंडी में दूर दूर से कुर्बानी के लिए लोग पहुंच रहे है। बकरों से लेकर बड़े जानवरों की कीमतें आसमान छू रही हैं।
इस अवसर पर मदीना मस्जिद के नायब पेश इमाम मौलाना जुनैद अशरफी से बात चीत हुई। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसमें मुसलमान अपने रब से मुहब्बत का सुबूत पेश करता है। और अल्लाह की राह में बकरे की कुर्बानी पेश करके हज़रत ए इब्राहीम अलइस्सलाम की सुन्नत को ताज़ा करता है।
दुनिया जब तक कायम रहेगी , कुर्बानी का सिलसिला चलता रहेगा। और यह याद भी दिलाता रहेगा कि एक बाप अपने रब की रज़ा के लिए कैसे अपने लख्त ए जिगर को कुर्बान कर देता हैं।
इस अवसर पर सायन, धारावी, कुर्ला, गोवंडी, मानखुर्द, शिवजी नगर, दादर, बांद्रा, अंधेरी, जोगेश्वरी, माहिम, जकरिया रोड मुहम्मद अली रोड, एंटोफिल, भिवंडी, घाटकोपर सहित पूरी मुंबई के बाजारों में बकरों की खरीद फरोख्त ज़ोर ओ शोर से चल रही है। जिसकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
40 हजार से लेकर 2 लाख के बकरों को बिकते देखा गया।