• भाजपा के मंडल महामंत्री व बीडीसी रवि पांडेय के शिकायत पर लगा नया सीबीसी मशीन
कुदरहा, बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर सीबीसी मशीन का उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल महामंत्री व बीडीसी रवि पांडेय और जिला कार्य समिति सदस्य व विधानसभा प्रभारी महादेव प्रद्युम्न शुक्ला ने वैदिक मंत्रोचार से फीता काट कर किया। रवि पांडेय ने बताया कि विगत पाच माह से सीबीसी जांच मशीन खराब पड़ा था। चिकित्सा बाहर के पैथोलोजी पर जांच कर रहे थे। जिसकी शिकायत जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर किया था। समस्या को संज्ञान में लेते हुए नया सीवीसी मशीन लगा कर जांच शुरु हो गया। अब प्राथमिकी जांच लोग केंद्र पर करा सकते है।
जिला कार्य समिति सदस्य व विधानसभा प्रभारी महादेव प्रद्युम्न शुक्ला ने बताया कि तीन दिनों से बाहर की दवा नही लिखी जा रही है। इसी तरह चिकित्सक पावंदी बरते और मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं।
कार्यक्रम में पवन सिंह, डा रजनी, विशाल मिश्रा, अनुपम, रागिनी राव, अनुपमा, कुसुम सिंह, नंदिनी, अभिषेक पाल, संदीप कुमार, संजय वर्मा, राम प्रकाश, देवेंद्र, जयप्रकाश चौधरी, रविंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Post Views: 188