मड़वा नगर ग्राम पंचायत में सड़क पर भारी जल जमाव से लोगों में आक्रोश, नाली निर्माण में हो रही बाधा,जिलाधिकारी से हुई शिकायत

 

बस्ती ,03 मई :- नगर पालिका से सटे ग्राम पंचायत मड़वा नगर जो रौता चौराहा मेन रोड पर मिलती है, जिसकी आबादी सबसे अधिक है,जहां पानी निकासी की समस्या दशकों से वहां के लोग झेल रहे हैं, मुहल्ले वासियों के बार बार हस्तक्षेप करने पर ग्राम प्रधान जगे और नाली निर्माण कार्य शुरू हुआ, कुछ दूरी तक नाली निर्माण बनकर कर रुक गया, जो आगे नगर पालिका क्षेत्र में मिलती है, ग्राम प्रधान का कहना है कि आगे नगर पालिका तैयार हो तो नाली निर्माण आगे सही कराकर ये समस्या दूर की जा सकती है। सड़क के रास्ते में लगभग 4 सौ मीटर तक 2 फिट पानी महीनों से लगा है।नाली निर्माण न होने से सभी के घर का पानी बीच सड़क पर एकत्रित हो रहा है, जिससे लोगों के आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही है, कई लोग बच्चों को लेकर गिर भी जा रहे हैं। लोगों में आक्रोश है।जल निकासी के संबंध में मोहल्ले के लोगों ने पहले जिलाधिकारी को अवगत भी कराया था, इसके पहले भी अंडर ग्राउंड नाली निर्माण हुआ भी था, जो वही आकर बंद हो गया जो नेबुलवा ताल की तरफ जाती थी। बीच में पुलिया था जो तोड़ कर पाट दिया गया वहीं से नाली आगे जाने में अवरोध है।लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर समाधान के लिए पत्र सौंपा, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं विकास प्राधिकरण को भी इस समस्या से पत्र देकर अवगत कराया।अनुरोध किया है कि जल निकासी हेतु , नाली निर्माण कार्य को आगे बढ़ा कर निजात निकाला जाय, जिससे बरसात होने के पहले लोगों की समस्या दूर हो। ये सड़क एनएचआइ हाइवे को भी जोड़ती है।
मुख्य भूमिका निभा रहे अमरेश शुक्ला ने कहा कि अगर प्रशासन इस समस्या का निजात जल्द नहीं निकालेगी तो सभी ग्राम वासी रोड पर बैठ अनशन को मजबूर होंगे।
मड़वा नगर निवासी, साथ में सुनील पांडेय,उदय शंकर श्रीवास्तव ,दिनेश कुमार, सुधांशु सिंह,शतीश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, विवेक कुमार, गिरिजा प्रसाद, कृष्णदेव त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, अजीत सिंह , मनोज कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, आशीष गौतम,मनीष चौधरी, गुलाब भट्ट, राम चंद्र पाण्डे, आशीष गौतम ,हर्ष बरनवाल, सुरेश कुमार, प्रभात, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार यादव, गुलाब भट्ट,सुरेश कुमार,आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।