अयोध्या में ज्येष्ठ माह के चौथे मंगल पर रामलला प्रॉपर्टीज द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन

 

सकेतपुरी में रामभक्तों को वितरित किया गया प्रसाद, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में ज्येष्ठ मास के चौथे मंगल के पावन अवसर पर भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सकेतपुरी क्षेत्र में रामलाल प्रॉपर्टीज द्वारा एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या दर्शन को आए हजारों रामभक्तों को पूड़ी, सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन के संयोजक रामलाल प्रॉपर्टीज के प्रोपराइटर अमरेश मिश्रा एवं अभय मिश्रा ने बताया कि बड़े मंगल के शुभ दिन पर अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से यह भंडारा आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रामभक्तों की श्रद्धा और अयोध्या की परंपरागत भक्ति भावना को समर्पित है। भंडारे के सफल आयोजन में कई प्रमुख लोगों ने अपना सहयोग दिया, जिनमें अभय मिश्रा, उमेश गुप्ता, अमित, अर्जुन यादव, अवध बिहारी साहू, साई विपनेश पाण्डेय, आनन्द शुक्ला और अनिल गुप्ता शामिल रहे। भक्तों की भारी उपस्थिति के बीच भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। आयोजन स्थल पर भक्तों ने भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों के इस सेवा कार्य की सराहना की।