जल्द प्रारम्भ होगी बुकिंग प्रकिया
बहराइच । भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत जिले में 53 खेत तालाब का निर्माण होगा। तालाब निर्माण की लागत एक लाख पांच हजार रूपये होगी। इसमें लाभार्थी किसान को लागत का 50 प्रतिशत 52 हजार 500 रूपये अनुदान के रूप में देय होगा एवं 50 प्रतिशत स्वयं वहन करना होगा। वर्षा जल को संचित कर बिना वर्षा वाले मौसम में जीवन रक्षक सिंचाई करने, ड्रिप इरीगेशन, स्प्रिंकलर इरीगेशन आदि के साथ-साथ मत्स्यपालन, सिंघाडा व मोती पालन के लिये खेत तालाब योजना लागू की गई है।
भूमि संरक्षण अधिकारी, बहराइच ने बताया कि कृषि विभाग लखनऊ से लक्ष्य प्राप्त हो चुके है जिसमें उद्यान विभाग से पूर्व में स्प्रिंकलर की स्थापना करने वाले किसानों के लिये 21 तालाब निर्माण करने का लक्ष्य है। जिसमें 19 तालाब सामान्य वर्ग/पिछडा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के 02 लाभार्थी चयनित किये जायेगें। सामान्य श्रेणी के 32 तालाब होगें, जिसमें सामान्य वर्ग/पिछडा वर्ग के 29 तालाब तथा अनुसूचित जाति के 02 एवं अनुसूचित जनजाति के 01 लाभार्थी का चयन होगा। सभी 32 तालाबों पर तालाब निर्माण के पश्चात उद्यान विभाग से स्प्रिंकलर स्थापित करना अनिवार्य होगा। लाभार्थी किसानों के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से 02 किश्तों में धनराशि प्रेषित की जायेगी। योजना का लाभ पाने के लिये कृषि विभाग की वेबसाइट यूपीएग्रीकल्चर डाट यूओ डाट जीओवी डाट इन पर तालाब की बुकिंग पहले आओं पहले पाओं के आधार पर शीघ्र शुरू की जायेगी। किसानों को एक हजार रूपये टोकन मनी के साथ बुकिंग करना होगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः