असाधारण शौर्य, सेवा व समर्पण का प्रतीक है केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल

 

अयोध्या 29 जुलाई असाधारण शौर्य , सेवा व समर्पण के प्रतीक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर आज 63बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट छोटे लाल साहब व सेकेन्ड इन कमांड सरकार रमन राजा को बुके नेता जी सुभाष चंद्र बोस का चित्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही बटालियन के सभी अधिकारी गण तथा सभी जवानो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित व शुभकामनाएं दिया कमांडेंट छोटे लाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्रारा देश में उग्रवादियों व आतंकियों का वीरता के साथ मुकाबला किया है साथ ही प्राकृतिक आपदाओं में भी अपने प्राणों की आहुति देंकर भी जनता की रक्षा व सेवा दिया है एवम् उन्होंने कहा कि यह समिति जो कार्य कर रही है वह राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा कदम हैं इससे नौजवानो को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए आम जनता से अपील किया है कि देश की एकता और अखंडता केलिए हमें आपसी मतभेद भुला कर राष्ट्र धर्म निभाना होगा देश व समाज के सेवा में तत्पर महिला व युवा ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रीतम सिंह नतृ पूर्व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष रीना दिवेदी महासचिव भारती सिंह पायल जायसवाल व शान्ति गुप्ता युवा के अध्यक्ष अजय मौर्या महासचिव अभय सिंह एडवोकेट कवीन्दसाहनी युवा के परवेक्षक शरद सिंह सूर्य नारायण सिंह व ओमप्रकाश सिंह नाहर शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *