कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी व अध्यनरत छात्राओं का खंड विकास अधिकारी ने मनाया जन्मदिन

कुदरहा, बस्ती। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत तीन छात्रों का जन्मदिन व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन वार्डन वत्सला श्रीवास्तव की नेतृत्व में किया गया।
   कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज, प्रधान इंद्रकुमार, खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़, बीओ पीआरडी राधा गुप्ता व सीएम फेलो आनंद सोनी ने मां सरस्वती के चित्र पर मलयार्पणवादी प्रचलित कर किया। इस माह पड़ने वाली तीन छात्राओं का जन्म दिन केक काट कर मानाया। बच्चो  को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहां कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में पढ़ने वाली छात्राओं का जन्मदिन हम सभी उत्साह के साथ स्कूल पर मनाएंगे। इन बच्चों को अभिभावको की कमी नही पड़ने दिया जाएगा।  हम सभी इनके अभिभावक है।
    खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने प्रयोगशाला का भी उपयोग छात्रों से कराएं। जिससे बच्चों में करके सीखने की प्रतिभा जागृत हो सके। कक्षा 8 की छात्रा दुर्गावती, कक्षा 6 की सलोनी व जानवी का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया।
       कार्यक्रम में सुषमा कुमारी, अनीता वर्मा, नेहा यादव,मुक्तेश्वर चौहान, सरिता देवी, बेचनी देवी, कलावती, चंद्रमणि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।