रुधौली – रुधौली तहसील पर उपजिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा को पत्रकार संगठन के साथियों द्वारा पत्रकार साथी अनूप बरनवाल उर्फ सत्य प्रकाश पर हुए हमले को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा था। तभी कल की मारपीट गाली गलौज सहित छिनैती की घटना को लेकर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था और रुधौली पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को 151,107,116 में चालान हेतु लाया गया था जिसको देखकर पत्रकार साथियों में रोष व्याप्त हुआ कि संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी शांति भंग में चालान कराया गया। उपजिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा को ज्ञापन देने के बाद सभी पत्रकार साथियों द्वारा अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यदि इसी तरह पत्रकार के अधिकारों का हनन किया जाएगा तो लोग निष्पक्षतापूर्वक आवाज कैसे उठा सकेंगे यदि आज पत्रकार अनूप बरनवाल को मारा गया तो कल किसी और पत्रकार को भी मारा जा सकता है। पत्रकार अनूप बरनवाल सदैव निष्पक्ष और निर्भीक खबरों के लिए पूरे तहसील क्षेत्र में जाने जाते हैं।
उपजिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा के आश्वासन के बाद तत्काल अधिकारियों को संज्ञान लेने और विधिक कार्यवाही करने की बात कही है। पीड़ित पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद गिरफ्तारी ना होने की घोर निंदा की और उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया और गिरफ्तारी की मांग किया सुबह 10:30 से शाम 4 तक ना होने पर पत्रकार संगठन आत्मदाह करने पर आमदा हो गए थे। जिसकी सूचना पूरे जनपद सहित अन्य जगहों पर फैल गई सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 3 दिन का मोहलत लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और धरना भी समाप्त करवाया। जिस पर पत्रकार साथियों ने कहा कि यदि 3 दिन के बाद दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिला अधिकारी बस्ती कार्यालय के समक्ष धरना और आत्मदाह करेंगे।