टेंगरिहा राजा गांव में पीडित के घर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन 

कुदरहा, बस्ती।  कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव  निवासी अजय राजभर के घर बुधवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंच कर स्वजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डीएम व एसपी से शीघ्र निष्पक्ष जांच कराकर शीघ्र खुलासा कराने को कहा है। कार्यवाही से पीड़ित पक्ष को संतुष्ट होना चाहिए। उहोंने कुदरहा से सरयू नदी के नौरहनी घाट तक जाने वाला मार्ग जर्ज देख क्षेत्रीय विधायक पर भी सवाल उठाए। पिता दीनानाथ ने बताया कि एक सप्ताह से ऊपर हो गया। लालगंज पुलिस अभी तक मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया। मेरे बेटे को साजिश के साथ मारा गया है।
      अजय राजभर 11 मई को अपने मित्र के बारात जाने के लिए अपने दोस्तो के साथ बाइक से निकले थे। वापस न आने पर घर के लोग ढूढना शुरु किए। लालगंज पुलिस गुमशुदा की भी दर्ज की थी। लेकिन पांच दिन बाद 16 मई को मुंडेरवा-महादेवा मार्ग के किनारे पिपरा गांव के पास सड़क के किनारे उनकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। तभी से स्वजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।