अयोध्या, संवाददाता:
रामनगरी अयोध्या में जेठ के तीसरे मंगल के पावन अवसर पर मंगलवार को भव्य भंडारों का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख कोनों पर समाजसेवी संगठनों और श्रद्धालुओं ने सेवा भाव से भरे आयोजन किए। भक्तों को कहीं पूरी-सब्जी, कहीं छोले-चावल, तो कहीं शरबत और जल की सेवा की गई। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर हनुमान जी के भजन-कीर्तन और भक्तों की सेवा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सेवा भाव से ओत-प्रोत समाजसेवकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी भक्ति से सराबोर कर दिया।
मौनी बाबा आश्रम के पास हुआ विशेष आयोजन..
अयोध्या के मौनी बाबा आश्रम के पास युवा समाजसेवी और नेता दिलीप यादव द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दिलीप यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों भक्तों को छोले-चावल, पूरी और सब्जी का स्वादिष्ट भोजन परोसा।दिलीप यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि अयोध्या आने वाले किसी भी भक्त को खाने-पीने की कोई असुविधा न हो। यह सेवा आगे भी विभिन्न रूपों में निरंतर चलती रहेगी। हनुमान जी के आशीर्वाद से हम सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”इस सेवा कार्य में साहवाग यादव, रोहित यादव, राम जन्म यादव सहित यादव समाज के अनेक सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे। समाजसेवी संगठनों की इस पहल से यह संदेश भी गया कि अयोध्या का विकास समाज के विकास से जुड़ा है। सेवा, समर्पण और भक्ति की इस मिसाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि रामनगरी अयोध्या में सिर्फ मंदिर नहीं, मानवता भी बसती है।