अयोध्या हनुमानगढ़ी में बृजभूषण शरण सिंह का भव्य स्वागत: संतों ने दिया आशीर्वाद

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह ने आज अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी महाराज के दर्शन-पूजन किए। इस अवसर पर उन्हें परमाराध्य पूज्यपाद धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज एवं अन्य संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
हनुमानगढ़ी में संतों ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सत्यमेव जयते और न्यायपालिका जिंदाबाद के नारे भी लगे। बृजभूषण शरण सिंह का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब वे विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा में रहे हैं, और अयोध्या में संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना उनके लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।