जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।*जिले के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तामेश्वर नाथ धाम को अब एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जिले के दौरे के दौरान इसकी घोषणा करते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि इस कार्य के लिए शीघ्रता से योजना बनाकर शासन को प्रस्तुत करें।
*इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा*,
“बाबा तामेश्वर नाथ धाम हमारे लिए आस्था और विरासत दोनों का केंद्र है। इसका संरक्षण और विकास हमारी प्राथमिकता है। हम इसे भव्य स्वरूप में जनता को समर्पित करेंगे।”
मुख्यमंत्री ने 1515 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी जिले को दी और स्पष्ट किया कि तामेश्वर नाथ धाम के कायाकल्प में आने वाला खर्च शासन स्तर से स्वीकृत कराया जाएगा।
इस ऐतिहासिक घोषणा के पीछे सबसे अहम भूमिका निभाई जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने, जिन्होंने लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकातें कर इस धाम को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयास किए।
*बलिराम यादव ने मुख्यमंत्री के निर्णय पर आभार व्यक्त करते हुए कहा*
“हमारे प्रयासों को आज योगी महाराज का आशीर्वाद मिला है। बाबा भोलेनाथ का धाम जल्द ही भव्य और दिव्य स्वरूप में नजर आएगा। मुख्यमंत्री ने जनता की पुकार सुनी है, इसके लिए हम सभी संतकबीरनगरवासी उनके आभारी हैं।”
अब जिले की जनता को उम्मीद है कि यह स्थल न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा